Thursday , February 2 2023

फायरिंग कर भाग रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार

फरार चल रहे हत्यारोपी इनामी बदमाश को पुलिस ने मंगलवार भोर में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे भाई के साथ तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी। गिरफ्तार अजीत ने चड़राव में सरेआम अजय शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तभी से पुलिस तलाश में लगी थी।arrest_1457262373
 
आठ जुलाई की शाम चड़राव चौराहे पर अजय शुक्ला की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में अजीत सिंह, उनके पिता बालगोविंद को मुल्जिम बनाया था। पिता ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया मगर अजीत फरार चल रहा था। अजीत पर एसएसपी रामलाल वर्मा ने पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। मंगलवार की भोर में थानेदार राकेश यादव को अजीत के गांव में होने की सूचना मुखबिर के जरिए मिली।

थानेदार राकेश, एसआई अरविंद राय, सिपाही धर्मदास, मुबारक के साथ सिसई पुल पर पहुंच गए। इसी बीच दो युवक आते दिखाई दिए, पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो एक ने बचने के लिए फायर कर दिया। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। अजीत के भाई मंजीत सिंह के पास तमंचा बरामद किया।