Thursday , February 2 2023

वाराणसी जिला अस्पताल में हुए रेप का आरोपी चिह्नित

जिला अस्पताल के बाथरूम में जौनपुर की विवाहिता से दुराचार के आरोपी को क्राइम ब्रांच ने चिह्नित कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगा दी गई हैं। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि वह वाराणसी के साथ ही चंदौली और जौनपुर में इस तरह की वारदातोें को पूर्व में भी अंजाम दे चुका है।sex-racket-gang-rape-videos-of-customer-and-then-blackmail_1482817689
 
जौनपुर के बदलापुर क्षेत्र की 30 वर्षीया विवाहिता के साथ रविवार को जिला अस्पताल के बाथरूम में एक आरोपी ने दुराचार किया था। साथ ही, विवाहिता की 50 वर्षीय बुआ को बेटे की नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनके जेवरात ले उड़ा था।

मामले की तफ्तीश के लिए क्राइम ब्रांच प्रभारी ओम नारायण सिंह और एसआई राकेश सिंह सोमवार को बदलापुर गए। जिला अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज में कैद आरोपी और पीड़िता के मोबाइल नंबर की सर्विलांस से की गई तफ्तीश के आधार पर अहम सुराग क्राइम ब्रांच के हाथ लगे हैं। 

सूत्रों के अनुसार क्राइम ब्रांच ने आरोपी के नाम और पते की तस्दीक कर ली है। इस बारे में एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओें पर जांच जारी है। कैंट पुलिस और क्राइम ब्रांच की दो टीमें गठित कर आरोपी की धरपकड़ के लिए लगाया गया है।

उधर, सोमवार को भी पीड़िता आशा ज्योति केंद्र में थी। मंगलवार को उसका बयान दर्ज किया जाएगा। इसके साथ ही जिला अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद दिखी। ओपीडी का समय खत्म होने के बाद सभी गेट बंद कर दिए गए थे। सिर्फ एक गेट से इंट्री नाम और पता दर्ज करने के बाद दी जा रही थी।