Thursday , February 2 2023

नहीं हो सकी 10 हजार की निकासी

देवरिया। आरबीआई ने एटीएम से एक दिन में एक कार्ड से निकासी की सीमा 4500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपये भले ही कर दिया है लेकिन सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने से अभी 4500 रुपये ही एटीएम से निकल रहा है।_1484673747
 
सोमवार को लोगों एटीएम पर मायूसी हाथ लगी। बैंक के अधिकांश ऑनसाइट एटीएम पर ताला लटकता रहा। बैंक अफसरों का कहना है कि एटीएम में रकम की सीमा बढ़ोत्तरी में वक्त लग   सकता है।

अलबत्ता निजी बैंक के एटीएम पर भीड़ देखने को मिली। नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एटीएम से निकासी की सीमा तय कर दी। पहले दो हजार, ढाई हजार और 4500 रुपये निर्धारित हुआ। आरबीआई ने मंगलवार से प्रत्येक एटीएम से 10 हजार रुपये की निकासी का ऐलान किया।
निकासी की सीमा बढ़ाए जाने की खबर से लोगों को राहत की उम्मीद बंधी। लेकिन एटीएम पर पहुंचे तो निराशा हाथ लगी। एटीएम से रुपये निकालने पहुंचें लेकिन सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने से 4500 रुपये की निकासी कर सके।

रुपये की जरूरत में आए बैंक ग्राहकों में नाराजगी देखने को मिली। अधिकांश ऑनसाइट एटीएम तकनीकी दिक्कत से बंद रहे। शहर के सिविल लाइंस स्थित पीएनबी, विकास भवन, अमन गेट, राघवनगर, साकेतनगर, भटवलिया आदि इलाके के एटीएम पर ताला लटकता रहा।

इसके चलते रुपये की आस में आए लोग मायूस हो गए। देहात इलाकों का भी यही हाल रहा। रामपुर कारखाना, गौरीबाजार, बैतालपुर, पथरदेवा आदि जगहों पर भी अधिकांश एटीएम बंद रहे। लीड बैंक प्रबंधक वीएस मीणा ने बताया कि सभी बैंक शाखाओं को निर्देश दे दिया गया है। जल्द ही एटीएम रकम मिलने लगेगा।