मथुरा में दो बच्चों की बेरहमी से हत्या करके शवों को यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे नोएडा से आगरा जाते समय चलती गाड़ी से फेंक दिया गया। एक शव कोतवाली सुरीर के माइल स्टोन-78 के पास कंटीले तारों में फंसकर उल्टा लटक गया, जबकि दूसरा चार किलोमीटर दूर थाना नौहझील के माइल स्टोन-74 पर कंटीले तारों के पास ही जमीन पर मिला। दोनों के शरीर, चेहरे और सिर में चोटों के निशान थे। मुंह और नाक से खून बह रहा था। पुलिस के अनुसार दोनों भाई हो सकते हैं, पर अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि शव रात के वक्त फेंके गए हैं। पुलिस की पांच टीमें खुलासे के लिए लगाई गई हैं।
कंटीले तारों पर मिला शव
मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने कंटीले तारों पर एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 78 पर 13 साल के बच्चे का शव लटका देख लोग दंग रह गए। सूचना पर सुरीर पुलिस पहुंच गई। कुछ ही देर बाद चार किमी दूर थाना नौहझील के माइल स्टोन-74 पर छह साल के बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों थानों की पुलिस ने शव कब्जे में लिए। एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर और एसपी देहात श्रीशचंद भी पहुंच गए। एसएसपी ने दोनों थानों को शिनाख्त करके खुलासे के निर्देश दिए।
दोनों शव की शिनाख्त के प्रयास
एसएसपी ने दोनों शव सगे भाइयों के होने से इनकार भी नहीं किया है। उनका कहना है कि दोनों शवों की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। आसपास के जनपदों में दोनों की शिनाख्त के लिए फोटो भेज दिए गए हैं। मध्यम वर्गीय परिवार के यह बच्चे हो सकते हैं। बच्चों के कपड़े, हुलिया, फोटो आदि का विवरण तैयार करके इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया गया है। मध्यप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और एनसीआर के सभी थानों के अलावा आसपास के जनपदों में भी दोनों बच्चों का विवरण भेजा गया है।
नौहझील और सुरीर थाना क्षेत्र में सुबह 8:30 बजे दो बच्चों के शव मिले हैं। दोनों के शवों का वीडियोग्राफी कराकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। साथ ही डीएनए सैंपल भी लिए जा रहे हैं, ताकि शिनाख्त में मदद मिल सके। यमुना एक्सप्रेसवे व टोल पर लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। – डॉ. गौरव ग्रोवर, एसएसपी मथुरा