Thursday , February 2 2023

महागठबंधन पर गुणा-भाग में लगे अखिलेश, विधायकों-नेताओं से की मुलाकात

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव की तैया‌र‌ियों के साथ महागठबंधन के मंथन में लगे हैं। गुरुवार सुबह उन्होंने आवास पर विधायकों के साथ मुलाकात की। इस दौरान रामगोपाल यादव, अजीज कुरैशी और किरनमय नंदा सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे।akhilesh-yadav_1484811675

गौरतलब है क‌ि महागठबंधन पर सहमत‌ि बन चुकी है लेकिन घोषणा को लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ है।

बुधवार को सीटों के बंटवारे को लेकर पेंच फंस जाने के कारण गठबंधन की घोषणा गुरुवार के लिए टाल दी गई थी। इसी के चलते सपा ने अपने प्रत्याशियों की नई सूची भी जारी नहीं की।

सपा महासचिव रामगोपाल ने कांग्रेस नेताओं से कहा है कि वे अपने खाते से ही रालोद को सीटें दें। सपा का कहना है कि हमारा रालोद से सीधा गठबंधन नहीं है।