Thursday , February 2 2023

ट्रकों की टक्कर में महिला की मौत

थाना क्षेत्र के शिवकुमार शास्त्री इंटर कालेज के पास बुधवार की सुबह खड़े ट्रक में तेज रफ्तार दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे  खड़ा ट्रक पास स्थित एक दूकान में घुस गया और दूकान में मौजूद एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद चालक-खलासी ट्रक छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए सभी को जिला अस्पताल भेजवा दिया, जहां महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।the-truck-entered-the-store_1483378903
 
शिवकुमार शास्त्री इंटर कालेज के पास प्रकाश ठठेरा की दूकान के सामने एक खड़े ट्रक से मजदूर मैदा की बोरी उतार रहे थे। इस दौरान सुबह करीब 11 बजे मऊ की तरफ से गाजीपुर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर की वजह से खड़ा ट्रक बगल की तीन दूकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। ट्रक की जद में आने से सरस्वती नगर निवासी चंद्रावती देवी (65), गुरुसेवक नगर निवासी सत्य नारायण वर्मा (60) और तारनपुर निवासी लालचंद गुप्ता (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक और खलासी ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गए।

मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। कुछ ही देर में थानाध्यक्ष धर्मवीर सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। ट्रक को कब्जे में लेते हुए घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया।उपचार के दौरान चंद्रावती की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। चंद्रावती की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिवार के लोग चीख-पुकार करने लगे। पास-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और बिलख रहे लोगों को सांत्वना देने में जुट गए।

ग्रामवासियों में शोक व्याप्त हो गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के परिवार वालों ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है।कहा कि कार्रवाइ् होगी।