Thursday , February 2 2023

स्वर्ण व्यवसायी से गहने लूटने वाले गिरफ्तार

खोराबार इलाके में स्वर्ण व्यवसायी बैजनाथ से पांच लाख के गहने लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, हालांकि गिरोह के दो सदस्य पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से लूटे गए गहने और वारदात में इस्तेमाल हुई बाइक बरामद कर ली है।arrest_1484769790
 पुलिस लाइंस में बुधवार को घटना का पर्दाफाश करते हुए एसपी सिटी हेमराज मीणा ने बताया कि 23 सितंबर को हथिया परास बंधे के पास स्वर्ण व्यवसायी बैजनाथ सेे बाइक सवार बदमाश पांच लाख के गहने लूट ले गए थे। मंगलवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चार बदमाश मिर्जापुर से सिक्टोर चौराहे की ओर जा रहे हैं। वे गहने बेचने की फिराक में हैं। ऐसे में पुलिस ने घेरेबंदी कर बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान खोराबार के नौवा डूमरी गांव निवासी ऋषिकेश भारती और पटपर गांव के संजय यादव के रूप में हुई।

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनके गिरोह में मिर्जापुर गांव का दीपक निषाद और नौवा डूमरी गांव का मुकेश पासवान भी शामिल हैं। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी में दबिश दे रही है। उन्होंने बताया कि लुटेरों के पास से सोने की दो अंगूठी, सोने की दो चेन, एक जोड़ी सोने का टप्स, सोने का मांगटीका, 315 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है।