Thursday , February 2 2023

मुफ्तीगंज रेलवे क्रासिंग पर बनेगा ओवरब्रिज

पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम राजीव मिश्र बुधवार को शाहगंज, भंडारी, मुफ्तीगंज और केराकत स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान एजे पैसेंजर में गड़बड़ी पर जेई राकेश को फटकार लगाई।  उन्होंने मुफ्तीगंज रेलवे क्रासिंग पर  ओवरब्रिज बनाने का आश्वासन दिया।overbridge-on-railway-crossing-will-muftiganj_1484769288
 
उधर, केराकत में ग्रामीणों ने सुहेलदेव एक्सप्रेस के ठहराव के लिए जीएम  को पत्रक सौंपा।  ज्ञापन देने वालों में यूथ कांग्रेस के युवा नेता अनिल कुमार गांगुली तथा भाजपा के नगर सेक्टर संयोजक व युवा नेता मनोज कमलापुरी के नेतृत्व में लोगों ने मांग किया कि

केराकत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बिजली व पानी, रोशनी, सुलभ शौचालय सहित तमाम यात्री सुविधाएं देने की मांग की। जीएम ने लोगों को आश्वासन दिया। इस मौके पर चन्द्रिका कमलापुरी, रजनीकान्त गुप्ता, मो. निसार, दुर्गेश, मनोज, शैलेश शर्मा, मनीष, अच्छेलाल, शिव प्रकाश, शुभम शुक्ल, हरीलाल, नीरज, प्रदीप,

विजय, रोशन यादव आदि उपस्थित रहे। उधर, जौनपुर भंडारी स्टेशन पर एनईआर के जीएम राजीव मिश्र स्टेशन पहुंचे और उनके गाड़ी का इंजन बदले जाने पर वह नीचे उतरे और दूसरी बोगी में बैठ गए लेकिन उन्होंने स्टेशन की व्यवस्था देखने की जहमत नही उठाई। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक वेद प्रकाश सिंह, यातायात प्रभारी अविनाश पांडेय आदि अधिकारी मौजूद रहे।