Thursday , February 2 2023

चेकिंग के दौरान ट्रक से 70 हजार बरामद

बैरिया थाना क्षेत्र के चांद दियर चौक पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार चुनावी उड़नदस्ते की टीम ने मंगलवार को 70 हजार रुपये बरामद किया। वाहनों की जांच के दौरान पकड़े गए रुपये का हिसाब न दे पाने पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार रुपये जब्त कर ट्रेजरी में जमा करवा दिए गए।
crime_1483032827 (1)
मंगलवार को चुनावी उड़नदस्ता दल के मजिस्ट्रेट विजय शंकर राय व एसआई सुरेन्द्र नाथ सिंह ,रविन्द्र प्रताप यादव मय हमराहियों के साथ चांद दियर चौक पर वाहनों की चेकिंग करवा रहे थे। इस दौरान एक ट्रक चालक से 70 हजार रुपये बरामद हुए, जो चुनाव आयोग के मानक से अधिक धनराशि थी। मौके पर सूचना पाते ही क्षेत्राधिकारी त्रयंबक नाथ दुबे पहुंच कर चालक से पूछताछ कर सत्तर हजार रु पये की रसीद दी।

ट्रक चालक इलाहाबाद जिले के सराय इनायत थाना क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी मोहम्मद सरफराज ने बताया कि वह नासिक से अदरक लादकर बिहार के मुजफ्फरपुर में बेचकर उसका पैसा लेकर वापस इलाहाबाद जा रहा था।