Thursday , February 2 2023

वीवी पैट मशीन से रुकेगा फर्जी मतदान

विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए निर्वाचन आयोग इस बार बेहद ही गंभीर नजर आ रहा है। जिले के सभी  विधानसभा क्षेत्रों में खासकर सदर विधानसभा सीट पर इस बार फर्जी मतदान को रोकने के लिए खास तैयारी की जा रही है।20150303_120850
यहां के ईवीएम मशीनों में वीवी पैट मशीन अटैच की जाएगी। इस मशीन के लगने से हर मतदाताओं को उनके नाम की पर्ची भी दी जाएगी। मतदाता दूसरे के नाम का इस्तेमाल अब नहीं कर पाएंगे। वीवी पैट मशीन से मतदान देने के तुरंत बाद एक पर्ची निकलेेगी जो मतदान अपने घर ले जा सकेंगे।
सदर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 438984 है। यहां कुल मतदान केंद्र 186 एवं मतदेय स्थल 418 है। यहां सभी मतदेय स्थलों पर इस बार ईवीएम मशीनों के साथ वीवी पैट मशीन भी लगाई जानी है। निर्वाचन आयोग पहली बार मतदाताओं को मत देने के बाद उन्हें बतौर रसीद के तौर पर एक कंफर्ममेशन रसीद भी दिए जाने पर जोर दे रहा है।
जिले में हालांकि यह व्यवस्था अभी सभी विधानसभा क्षेत्रों में नहीं होगी लेकिन इसके लिए सदर विधानसभा क्षेत्र को चिह्नित किया गया है। सदर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व के चुनावों में फर्जी मतदान की शिकायतों को लेकर यह व्यवस्था यहां की गई है।  इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार शर्मा का कहना है कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सदर विधानसभा में वीवी पैट मशीन सभी बूथों पर लगाने की तैयारी चल रही है। इससे संबंधित कर्मचारियों को अलग से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।