Thursday , February 2 2023

‘काबिल’ ने दी ‘रईस’ को टक्कर, बोर्ड ने भी दिया ऋतिक का साथ

मुंबई : शाहरुख खान की फिल्म रईस की रिलीज़ डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, फैंस की बेकरारी भी बढ़ती जा रही है. फिल्म अगले हफ्ते रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने छह कट के साथ U/A सर्टिफिकेट दिया है.vs

इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने ट्वीटर के माध्यम से यह जानकारी दी है कि सेंसर की सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

अभी इस बात को पूरी तरह से नहीं कहा जा सकता है कि फिल्म में कितने कट लगे. लेकिन खबरों के मुताबिक, रईस को 6 कट के साथ पास कर दिया गया है.

यह फिल्म 25 जनवरी को सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए पूरी तह तैयार ही. फिल्म का प्रमोशन जबदस्त तरीके से किया जा रहा है. रईस बिना किसी विवाद के रिलीज़ हो रही है.

वहीं, फिल्म काबिल को 3 कट के साथ U/A सर्टिफिकेट मिला. रईस को काबिल से ज्यादा कट करने के बाद सर्टिफिकेट मिला.

रईस में शाहरुख एक शराब तस्कर अब्दुल लतीफ़ के रोल में नज़र आने वाले हैं. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस महिरा खान भी हैं, जो पहली बार बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म के गानों से लाकर फिल्म के डायलॉग्स भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.

इस फिल्म में मोहम्मद जीशान अयूब और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी हैं. फिल्म में नवाज़ुद्दीन एक पुलिस ऑफिसर के रोल में हैं, जो रईस के काले धंधो को बंद करवाने की फिराक में है.