Friday , February 3 2023

‘बेफिक्रे’ के फ्लॉप होने के कारण का खुलासा, कपूर फैमिली की बेटी बनी वजह

मुंबई : आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘बेफिक्रे’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म की रिलीज़ के बाद यह ऑडियंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. शानदार प्रमोशन के बाद भी रणवीर सिंह और वाणी कपूर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पाई. इस फिल्म के रिलीज होने के एक महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद इसके फ्लॉप होने की वजह का खुलासा हुआ है. बेफिक्रे के फ्लॉप होने की सबसे बड़ी वजह जानकर सभी हैरान रह जाएंगे.vani-kapoor-ranveer-singh_650x400_61475486968

इस फिल्म के फ्लॉप होने के कारण यह शख्स है, जिस पर पूरी फिल्म की जिम्मेदारी थी. बेफिक्रे की लीड एक्ट्रेस वाणी ने इसका खुलासा किया है.

वाणी ने कहा, ‘फिल्म की सारी जिम्मेदारी मुझ पर थी. बाकी सभी लोग अपना नाम इंडस्ट्री में बना चुके हैं. मेरे पास यह मौका था. मुझे नई होने के बाद भी रिस्क लेकर फिल्म में लिया गया. लेकिन अब मुझे लगता है कि फिल्म फ्लॉप हुई है तो उसकी ज़िम्मेदार मैं हूँ.’
उन्होंने कहा कि अगर यह फिल्म कुछ समय बाद आती तो शायद लोग इसे पसंद करते.
वाणी खुद को फिल्म के फ्लॉप होने की वजह मानती हैं.

बेफिक्रे यश राज बैनर की फिल्म है. आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म से आठ साल बाद निर्देशन किया था. लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन नहीं कर पाई. यह फिल्म इतनी बुरी तरह से फेल हुई है, जिसकी कल्पना करना मुश्किल है.

 फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा गया था. इसके सभी गाने बेहतरीन हैं. फिल्म का प्रमोशन बेहद शानदार तरीके से किया गया है.

फिल्म में 22 किसिंग और इंटिमेट सीन थे. लेकिन फिर यह फिल्म अपना जलवा दिखाने में कामयाब नहीं रही.