Thursday , February 2 2023

बीवी से आजाद हुए जॉनी डेप ने मनाया जश्न, सोशल मीडिया पर जाहिर की खुशी

लॉस एंजेलिस| हाल ही में अभिनेत्री एंबर हर्ड के साथ तलाक की प्रक्रिया पूरी कर चुके अभिनेता जॉनी डेप ने प्रशंसकों का उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। वेबसाइट ‘पीपुल्स डॉट कॉम’ के मुताबिक, पीपुल्स च्वाइस अवार्ड 2017 में बुधवार रात अपने स्वीकृति भाषण में डेप ने प्रशंसकों का धन्यवाद दिया।Johnny-Depp

शो में पसंदीदा फिल्म आइकन का पुरस्कार स्वीकार करते हुए डेप ने कहा, “मैं आज रात यहां सिर्फ एक ही वजह से आया हूं। मैं यहां सिर्फ आपके लिए आया हूं, जिन्होंने मेरे अच्छे और बुरे वक्त में साथ दिया और मुझ पर विश्वास किया। धन्यवाद।”

उन्होंने कहा, “आपने मुझे यहां आमंत्रित करके बहुत बड़ी कृपा की है। मैंने इसकी बहुत सराहना की है।”

 जॉनी डेप की पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। पत्नी ने मई 2016 में तलाक की अर्जी दायर की थी। अंतत: 13 जनवरी को उनका अलगाव हुआ।