Thursday , February 2 2023

अमेरिका में छाया ‘लुंगी डांस’, विन के बाद दीपिका के साथ थिरके…

मुंबई| अमेरिकी टॉक शो ‘द लेट लेट शो विद जेम्स कॉर्डन’ के मेजबान जेम्स कॉर्डन ने शो की एक कड़ी में भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ कदम ताल मिलाए। ऐसा लगता है कि दोनों हिंदी सिने जगत के लोकप्रिय गीत लुंगी डांस पर थिरके। दीपिका ने इस साल विन डीजल अभिनीत ‘ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के साथ हॉलीवुड में कदम रखा है। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि वह शो की एक कड़ी में नजर आएंगी।Deepika-Padukone-makes-show-host-James-Corden-do-the-‘lungi-dance’-indialivetoday

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर शो के आधिकारिक खाते पर भी कुछ वीडियो साझा किए गए हैं, जिनमें से एक में वह कॉर्डन के साथ ‘नमस्ते’ की मुद्रा में हैं।

एक अन्य वीडियो में दीपिका काले और सफेद रंग की पोशाक में हैं और इसमें मेजबान कॉर्डन के साथ ‘लुंगी डांस’ करती नजर आ रही हैं।

‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की अभिनेत्री ने ‘द एलेन डीजेनेरेस शो’ में भी हॉलीवुड फिल्म का प्रचार किया।