Friday , February 3 2023

जेनिफर इस शख्स के लिए किसी भी हद से गुजरने को हैं तैयार

लॉस एंजेलिस| अमेरिकी अभिनेत्री व गायिका जेनिफर लोपेज का कहना है कि वह जो कुछ भी करती हैं वह उनके बच्चों के लिए होता है।

NEW YORK, NY - MAY 04: Jennifer Lopez attends the "China: Through The Looking Glass" Costume Institute Benefit Gala at Metropolitan Museum of Art on May 4, 2015 in New York City. (Photo by Karwai Tang/WireImage)

जेनिफर के अपने पूर्व पति मार्क एंथोनी से आठ साल के एमि और मैक्सीमिलान दो जुड़वां बच्चे हैं।

लोपेज का कहना है कि पहले उनकी जिंदगी में केवल वही महत्वपूर्ण थीं लेकिन बच्चों के जन्म के बाद से वह उन्हें खुश रखने के प्रयासों पर केंद्रित रहती हैं।

जेनिफर ने ‘इटीऑनलाइन डॉट कॉम’ को बताया, “मैं जो कुछ भी करती हूं वह (बच्चों) के लिए है।”

 उन्होंने कहा, “एक बार जब बच्चे हो जाते हैं तो पूरी दुनिया बदल जाती है। अगर आप एक अभिनेत्री, प्रस्तुतिकर्ता के तौर पर काम कर रही हैं तो उस दौरान खुद के लिए आप ही सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। मेरा काम, मेरा करियर मेरी चीजें।”

उन्होंने कहा, “जब आपके बच्चे होते हैं तो आप केवल अपने बारे में नहीं सोच सकते। यहां से आप उनके बारे में सोचते हैं और उन्हें खुश रखने के लिए प्रयत्न करते हैं।”