Sunday , January 29 2023

युवराज सिंह के शतक पर पिता योगराज ने कहा- ‘अभी भी कायम है युवराज का राज’

तीन साल बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी करने के बाद युवराज सिंह ने अपने दूसरे ही मैच में शतक ठोक कर अपने फैंस को तोहफा दिया है।img_20170119221323

 युवी ने मात्र 98 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। अपनी इस आतिशी पारी में युवी ने 21 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जड़े। युवी ने कुल 150 रन किए। युवराज की इस शतकीय पारी से उनके पिता काफी खुश हैं। योगराज ने कहा कि युवी के पास 200 रन बनाने का मौका था। उन्होंने कहा युवराज ने काफी अच्छी पारी खेली है और आने वाला समय युवराज का है।
युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने कहा कि युवी काफी अच्छी फोर्म में हैं और आगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा युवराज सिंह में अभी काफी क्रिकेट बाकी है। युवराज इससे पहले 14 शतक लगा चुके है और युवी का इससे पहले का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 139 रन रहा है। 
2004 में सिडनी में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ उन्‍होंने इससे पहले का बेस्‍ट स्‍कोर बनाया था। युवराज सिंह का वनडे क्रिकेट में ये 14वां शतक है। युवराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 256 रनों की पार्टनरशिप की। धोनी ने भी इस मैच में 134 रनों की पारी खेली।