Friday , February 10 2023

घोड़े ने मारी लात,टूट गया पैर: छतरपुर में बरात में डांस कर रहा था नाबालिग, बिदके घोड़े ने मारी दुलत्ती

छतरपुर में शादी में डांस कर रहे एक नाबालिग का पैर घोड़े ने दुलत्ती मार कर तोड़ दिया। घटना के बाद नाबालिग को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

मामला छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र का है। यहां देर रात उत्तरप्रदेश कानपुर से एक बारात आई थी, जिसमें बराती मदमस्त होकर नाच रहे थे, इसमें 15 साल का लड़का राम करोसिया भी नाच रहा था। इसी दौरान वह नाचते-नाचते  घोड़े के पास पहुंच गया, जिससे घोड़ा बिदक गया और उसने अपनी लात फटकार दी, जो कि राम करोसिया के बाएं पैर में जाकर लगी और उसका पैर टूट गया। घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसका ऑपरेशन किया है।

new