Friday , February 10 2023

UP Chunav 2022: चुनावी समर के आखिरी दौर में सियासत का केंद्र बनी काशी, पीएम, सीएम , अखिलेश और प्रियंका मतदाताओं को साधने में जुटे

राहुल गांधी

अंतिम चरण के चुनाव प्रचार थमने से पहले सपा और कांग्रेस भी वाराणसी के जरिए पूर्वांचल की सियासी जमीन को मजबूत करने में जुटी है। एक दिन पहले बृहस्पतिवार को जनसभा को संबोधित करने के बाद शुक्रवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव भी सड़कों पर उतर गए।

सिगरा से गिरिजाघर चौराहे तक रोड शो के जरिए अखिलेश ने भी अपनी ताकत दिखाई। उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी दो मार्च से लगातार वाराणसी में डटी हैं और उनके प्रयासों को बल देने के लिए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी शुक्रवार को पहुंच गए हैं। 

new