Friday , February 3 2023

नशीला पदार्थ सुंघाकर युवती से गैंगरेप

नशीला पदार्थ सुंघाकर शहर के नरौली इलाके में बुधवार की रात एक युवती से गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया है। वारदात को बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन जाते समय ऑटो में बैठे दो लोगों ने अंजाम दिया और अचेत युवती को नरौली के पास सड़क के किनारे छोड़कर भाग गए। गुरुवार की भोर में महिलाओं ने बेसुध युवती को देख पुलिस को सूचना दी।rape-case_1484650671
 
पुलिस उसे महिला अस्पताल ले गई लेकिन हालत खराब होने से चिकित्सकों ने जवाब दे दिया। बाद में उसे वाराणसी के कबीर चौरा के जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बिहार के गोपालगंज निवासी18 वर्षीय पीडि़ता अक्सर अंबेडकरनगर जिले के बसखारी स्थित मजार पर गुरुवार को जाती थी। वहां प्रत्येक गुरुवार को मेला लगता है।

बुधवार को युवती अपनी मां और छोटे भाई के साथ मजार पर जाने के लिए आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची। वहां से बुधवार की रात करीब दो बजे बस से अंबेडकर नगर जाने के लिए वह बस स्टैंड आ गई। उसने मां और भाई को बस में बैठा दिया। इसी बीच कोई काम याद आने पर वह रेलवे स्टेशन जाने के लिए ऑटो में सवार हो गई। ऑटो में मौजूद दो युवकों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और उसके साथ गैंगरेप किया। बाद में आरोपियों ने पीडि़ता को रेलवे स्टेशन और नरौली के बीच बदहवास हालत में उतार दिया।

गुरुवार की भोर में उधर से गुजर रही महिलाओं ने खून से लथपथ युवती को देखा। लोगों की सूचना पर भोर में चार बजकर सात मिनट पर डॉयल 100 के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंची और पीडि़ता को महिला अस्पताल ले गए लेकिन रक्तस्राव अधिक होने से डाक्टरों ने जवाब दे दिया।

इसके बाद पीडि़ता को एंबुलेंस से वाराणसी रेफर कर दिया गया। पीडि़ता के साथ गए सिपाहियों को रास्ते में पीडि़ता ने बलात्कार की पूरी आपबीती बताई। उधर, इस घटना की जानकारी महिला की मां और भाई को नहीं हुई है और न ही सिधारी थाने में कोई तहरीर दी गई है।