Friday , February 3 2023

मशाल यात्रा को डीएम ने किया रवाना

पूर्वांचल का महत्वपूर्ण जिला है गोरखपुर, इसकी आन, मान और सम्मान के लिए हमें एकजुट होकर आने वाले चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास करना है। इसी उद्देश्य को लेकर जिला प्रशासन और गोरखपुर यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में यह मतदाता जागरूकता मशाल यात्रा निकाली जा रही हैं।election_1484835406 (1)
उक्त बातें जिलाधिकारी संध्या तिवारी ने अपने कार्यालय पर मतदाता जागरूकता मशाल यात्रा रवाना करने के अवसर पर कहीं। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता मशाल यात्रा मतदान के संदेश लेकर गांव-गांव पहुंचेगी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने कहा कि एनएसएस के स्वयंसेवकों में काफी जोश है। वे इस मशाल के माध्यम से जन-जन तक मतदान करने की जागरूकता फैला रहे है।

कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मतदाता जागरूकता मशाल यात्रा सॉथीपार, झुड़िया खजनी, हरनही, सिकरीगंज, बेलघाट, पिपरसंडी, ऊरवा बाजार, कटका पुरवा, बांसगांव, उनवल, जगदीशपुर, डुमरीखास, चौरीचौरा, मोतीराम अड्डा, रानापार, कौड़ीराम, गजपुर, मझगॉवा, बड़हलगंज, गोला, चिलवां सहजनवां, भगौरा, तिलौरा, सिंहोरवा, तुर्कवलिया, पीपीगंज, कैम्पियरगंज, भटहट, मानीराम, चरगांवा और पादरी बाजार जाएगी। इसके बाद 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर यात्रा का समापन होगा। इस मौके पर डॉ. करुणेंद्र सिंह, डॉ. संजय तिवारी, डॉ. जेपी यादव आदि थे।