Thursday , February 2 2023

दो गाड़ियों से 2.89 लाख कैश बरामद

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गुरुवार की देर शाम मऊ जनपद बलिया बॉर्डर स्थिति नदौली गांव के समीप रसड़ा कोतवाल ने वाहन चेकिंग के दौरान दो चार पहिया गाड़ियों से 2,89,900 रुपये कैश बरामद किया। संबंधित लोग नकद का ब्यौरा नहीं दे सके, जिस वजह से पुलिस ने आयकर विभाग को सूचित कर पैसा जब्त कर लिया। 5
 
बताया जाता है कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नदौली गांव के समीप वृहस्पतिवार के देर शाम रसड़ा कोतवाल वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान रसड़ा कस्बा के मुहल्ला प्राइवेट बस स्टैंड निवासी गणेश चंद गुप्ता के पास से दो लाख पांच हजार आठ सौ रुपये तथा रसड़ा कस्बा के उत्तर पट्टी निवासी सेराज अहमद के पास से चेकिंग के दौरान 84 हजार रुपया बरामद हुआ। दोनो पूछताछ में कैश का ब्यौरा सहीं ढंग से प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिस कारण पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना देने के साथ ही पैसा जब्त कर लिया।