Sunday , February 12 2023

बलिया के लिए बड़ी खबर अम्बिका चौधरी बसपा में शामिल

लखनऊ । बलिया पूर्वमंत्री व मुलायम सिंह के अजीज अम्बिका चौधरी मायावती के उपस्थित में बसपा के हो गए। मायावती ने लगे हाथ चौधरी को फेफना से टिकट भी फे दिया । उन्होंने कहा कि अखिलेश की व्यवहार से मई काफी आहत मुलायम सिंह को अपमानित करने वाला बताया सीएम अखिलेश को जब उन से पूछा गया की नारद राय भी बसपा में शामिल होंगे तो कहा की यह नारद के ऊपर है ।