लखनऊ । बलिया पूर्वमंत्री व मुलायम सिंह के अजीज अम्बिका चौधरी मायावती के उपस्थित में बसपा के हो गए। मायावती ने लगे हाथ चौधरी को फेफना से टिकट भी फे दिया । उन्होंने कहा कि अखिलेश की व्यवहार से मई काफी आहत मुलायम सिंह को अपमानित करने वाला बताया सीएम अखिलेश को जब उन से पूछा गया की नारद राय भी बसपा में शामिल होंगे तो कहा की यह नारद के ऊपर है ।
सम्बंधित समाचार
केडीए ने दो साल बाद लौटाया मूलधन, 10 लाख ब्याज भी देने का आदेश
September 23, 2022