Thursday , February 2 2023

मानव शृंखला बनाकर बताया वोट का महत्व

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को हरबंशपुर स्थित क्रिश्चियन हॉस्पिटल सेवा संस्थान के मिशन स्कूल ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने चार किलोमीटर की मानव शृंखला बनाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। वहीं, पेंटिंग के माध्यम से लोगों को मतदाताओं को जागरूक किया।human-chain_1484936813
 
कार्यक्रम में मिशन स्कूल ऑफ नर्सिंग की 732 छात्राओं ने चार किमी की मानव शृंखला बनाई। इस दौरान छात्राएं हाथों में लिए पोस्टर में समुद्र में गिर रही बूंदों को दर्शाया गया था। इसके माध्यम से यह संदेश दिया कि बूंद-बूंद से समुद्र बना है। ऐसे ही एक एक वोट से मजबूत लोकतंत्र बनेगा। साथ ही नारों के माध्यम से छात्राओं ने लोगों को चुनाव के दौरान बूथों पर पहुंच अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान किया।

इस दौरान कोतवाली महिला निरीक्षक सरिता सिंह ने मानव शृंखला का निरीक्षण किया। संस्था के निदेशक डा. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि छात्राओं द्वारा पोस्टर और शृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किया कार्य सराहनीय है।

इस मौके पर डा. वंदना द्विवेदी, बीना सिंह, डा. गरिमा सिंह, संदीप सिंह सोनू, डा. अजीत पांडेय, अरुण श्रीवास्तव, सोहबरन सिंह, वर्षा, श्रीनू बालन, ज्योति सिंह, रूबी, पूजा, मनीषा, मीना सिंह, निषा चौबे आदि मौजूद थी।