Thursday , February 2 2023

गाजीपुर जेल में कैदियों ने किया बवाल, 50 राउंड हवाई फायरिंग

जिला कारागार में डीएम और एसपी के निरीक्षण के दूसरे दिन कारागार में बंद कैदियों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान कई बंदी रक्षकों की कैदियों ने पिटाई भी कर दी। कैदियों को काबू में करने के लिए जेल प्रशासन को 50 से अधिक हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी। लेकिन हालात अभी तक काबू में नहीं हैं। gazipur-jail_1484982455
 
सूचना मिलते ही जनपद के एक दर्जन थानों की फोर्स, पीएसी जिला कारागार पर लगा दी गई है । जिले के आला अधिकारी स्थिति को संभालने में जुटे हुए हैं। ऐसा क्यों हुआ ? यह कोई बताने को तैयार नहीं है।

जेल में शनिवार की पूर्वाह्न दस बजे गुस्साए कैदियों ने एक बंदी रक्षक को बंधक बना लिया और उसके बाद अन्य बंदी रक्षकों पर पथराव शुरू कर दिया। उन्हें काबू में करने के लिए बंदी रक्षकों ने हवा में कई राउंड फायरिंग की। इसके बाद से बवाल शुरू हुआ है। समाचार लिखे जाने तक जिला प्रशासन जेल में स्थिति को काबू करने में लगा हुआ है।