Thursday , February 2 2023

विस चुनाव में लगेंगे 13 हजार कर्मचारी

विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गई हैं। चुनाव में जिले में करीब तेरह हजार कर्मचारी लगाए जाएंगे। इसमें सबसे ज्यादा कर्मचारी शिक्षा विभाग के होंगे। इन मतदान कार्मिकों को फरवरी माह में प्रशिक्षित किया जाएगा। district-election-office-will-prepare-information-on-anand-kumar-adm_1484935543
 
जिले में विधानसभा का चुनाव सातवें एवं अंतिम चरण में कराया जाएगा। चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दलों में सुगबुगाहट तेज हो गई है वहीं, प्रशासनिक अधिकारी भी जोरशोर से इसकी तैयारी की कवायद में जुट गए हैं। 8 मार्च को होने वाले मतदान में जिले के सात विधानसभा क्षेत्र के करीब 26 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनके लिए 1601 मतदान केंद्र एवं 2591 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इसमें 373 जखनिया (अजा) में 407, 374 सैदपुर (अजा) में 370, 375 गाजीपुर में 327 एवं 376 जंगीपुर में 337 बूथ हैं। इसके अलावा 377 जहूराबाद में 375, 378 मुहम्मदाबाद में 395 एवं 379 जमानिया विधानसभा क्षेत्र में 380 मतदेय स्थल हैं।

 एक बूथ पर पीठासीन अधिकारी सहित चार कर्मचारी तैनात होंगे। जबकि 12 सौ से अधिक मतदाता वाले बूथों पर एक अतिरिक्त मतदान कर्मी यानी पांच कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा सदर एवं जमानिया विधानसभा क्षेत्र के 707 बूथों पर वीवीपैट मशीन लगाई जाएगी। इन बूथों पर भी एक अतिरिक्त मतदान कर्मी तैनात किया जाएगा। इसमें दस प्रतिशत सुरक्षित मतदान कर्मी शामिल हैं। चुनाव ड्यूटी के दौरान कर्मचारी के घायल होने की दशा में ढाई लाख एवं मृत्यु होने पर दस लाख रुपये मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है।