Thursday , February 2 2023

लाखों रुपये के कपड़े जले

कस्बे में स्थित एक ड्राई क्लीनर्स की दुकान में शुक्रवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों रुपये के कपड़े जलकर राख हो गए। दसई कन्नौजिया पुत्र जुनन निवासी रामपुर धनौली की दोहरीघाट बाजार में ड्राई  क्लीनर्स की दुकान है। नित्य की भांति दसई गुरुवार की शाम को अपनी दूकान  बंद करके घर चला गया। भोर में लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देखकर तुरंत  दूकानदार को सूचना दी।fire_1484671286
 
दसई ने आकर जैसे ही दुकान खोला उसके होश उड़ गएा।  आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया। जब तक आग बुझती तब तक सभी कपड़े  जल चुके थे। जिन्होंने अपने कपड़े दिये थे वे अपने जले  कपड़ों को देख माथा पीट रहे थे। सरसेना संवाददाता के अनुसार तहसील मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के ग्राम सभा जमीनबुढ़ान में आग लगने से सामान जल गये।