Thursday , February 2 2023

इन स्टार्स में भरी है अंध भक्ति, सक्सेस के लिए अपनाते हैं ये टोटके

मॉडर्न सोसायटी में आज भी कई लोग अंध विश्वास और टोटके पर भरोसा करते हैं. इससे बॉलीवुड कैसा अछूता रह सकता है. बॉलीवुड के कई स्टार्स भी इसे मानते हैं. फिल्मों में ये एक्टर्स इसके खिलाफ बोलते नजर आते हैं. लेकिन असल जिंदगी में इन पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं. बॉलीवुड भी अंध विश्वास पर यकीन करता हैं.collage1_650_091314024456

अंध विश्वास और टोटके में आस्था रखने वाले स्टार की लिस्ट काफी लंबी हैं. यह करियर में सफलता हासिल करने के लिए टोटकों का इस्तेमाल करते हैं. इन टोटकों को ये लकी मानते हैं.

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ ने एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है, जिसकी तुलना किसी अन्य एक्टर से नहीं कर सकते हैं. लेकिन अमिताभ की लाइफ में ऐसा दौर आया जब उनकी कंपनी ABCL के बैंक करप्ट हो गई. उसके बाद अमिताभ ने नीलम की रिंग पहनना शुरू कर दी. इसके अलावा अमिताभ कभी भी इंडिया टीम का मैच लाइव नहीं देखते हैं. उन्होंने अपने कई इंटरव्यू में खुद कहा है कि वह इंडिया का क्रिकेट मैच कभी लाइव नहीं देखते. उनका मानना है कि वे जैसे ही मैच देखने बैठते हैं, इंडिया टीम का विकेट गिरना शुरू हो जाता है और इंडिया अक्सर हार जाती हैं. उनके हाथों में आज भी वह अंगूठी देखी जा सकती है

सलमान खान

सलमान खान का फिल्मी करियर उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है. उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुई. लेकिन सलमान ने जब से ईद के मौके पर फिल्मों को रिलीज़ करना शुरू किया,तब से उनकी फिल्मों ने अच्छी कमाई की.

सलमान पिता सलीम खान द्वारा दिया गया ‘ब्लू ब्रेसलेट’ भी हमेशा पहने रहते हैं. वे इसे अपना लकी चार्म मानते हैं.

शाहरुख खान

वैसे तो शाहरुख टोटकों पर भरोसा नहीं है. लेकिन आईपीएल के दौरान वह एक ताबीज पहने नजर आएं. इसके बाद उनकी टीम में काफी बदलाव देखने को मिला. 555 नंबर उनके लिए बहुत खास है. हमेशा अपनी कारों के लिए 555 नंबर को प्राथमिकता देते हैं.

अक्षय कुमार

खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी फिल्म रिलीज़ के समय कभी भी भारत में नहीं रहते हैं. वह हमेशा विदेश निकल जाते हैं. उनका मानना है कि यदि वे अपनी फिल्म की रिलीज़ के दौरान देश में रहेंगे तो वह फिल्म फ्लॉप हो जाएगी.

एकता कपूर

एकता भी इन टोटकों में अपनी पूरी श्रद्धा रखती हैं. अक्सर उनके सीरियल्स की शुरुआत K अक्षर से होती है. वे हर स्क्रिप्ट सुनने से पहले मुहूर्त देखती हैं. हाथों में कई रिंग्स पहन रखी हैं. एकता तो मुहूर्त के हिसाब से कपड़े भी पहनती हैं.

 ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में डांस और एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बनाई है. ऋतिक के बाएं हाथ में 6 उंगलियां हैं. वह इस अंगुली को ऑपरेशन से निकलवा सकते हैं. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. ऋतिक इसे अंगुली को काफी लकी समझते हैं.

बिपाशा बसु

हॉट एक्ट्रेस बिपाशा कई हॉरर फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. बिपाशा हर शनिवार को नींबू-मिर्ची खरीदती हैं और अपनी कार में लगाती हैं. उनका मानना है कि इससे आप बुरे सायों से बचे रहते हैं.

दीपिका पादुकोण

दीपिका इन दिनों बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में अपनी चमक बिखेर रही हैं. अच्छी अदाकारी और खूबसूरती की वजह से उनकी फिल्में अच्चा कलेक्शन करती हैं. दीपिका अपनी फिल्म की रिलीज़ से पहले सिद्धिविनायक के दर्शन करने जरुर जाती हैं. हाल ही में दीपिका अपनी हॉलीवुड फिल्म की रिलीज़ से पहले मंदिर में माथा टेकने पहुंची थी.

रणवीर सिंह

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और हरकतों से दिलों को जीतने वाले रणवीर अक्सर बचपन में बीमार पड़ जाते थे. उनकी मां ने उन्हें बीमारियों से बचाने के लिए रणवीर के घुटने में एक काला धागा बांधा था, जिसे रणवीर ने आज तक नहीं खोला.

रणबीर कपूर

रणबीर 8 नंबर को अपना लकी नंबर मानते हैं. उनकी मम्मी नीतू कपूर का बर्थडे भी 8 जुलाई को आता है.

बॉलीवुड भी अंध विश्वास पर भरोसा करता है और अपनी रियल से रील लाइफ में इनका इस्तेमाल करता है.