Thursday , February 2 2023

प्रोफेशनलिस्म के नाम पर, इन सितारों को करना पड़ा अपने जीवनसाथी के ‘एक्स’ के साथ काम

मुंबई| जहां भारतीय फिल्‍मी दुनिया को अपनी चाकचौंध और गलैमर के लिए जाना जाता है, वहीं कभी-कभी फिल्मी हस्तियों को अपने निजी और पेशेवर जिंदगी के बीच किसी एक को चुनना पड़ता है। यहां हम आपको जया बच्चन से लेकर सैफ अली खान जैसे बड़े सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी निजी परेशानियों को दरकिनार कर अपने जीवनसाथी के पूर्व प्रेमी या प्रेमिका संग काम किया है। हम इसकी शुरुआत महानायक अमिताभ बच्चन के साथ करते हैं, यह सब जानते हैं कि जया भादुड़ी से 1973 में शादी रचाने वाले अमिताभ के संबंध खूबसूरत अभिनेत्री रेखा के साथ रहे हैं। दोनों के रिश्तों ने खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन सार्वजनिक रूप से दोनों ने कभी भी अपने रिश्तों को स्वीकार नहीं किया। हालांकि, जया ने सच्ची पेशेवर अभिनेत्री होने का परिचय देते हुए अमिताभ की प्रेमिका रेखा के साथ फिल्म ‘सिलसिला’ में काम किया।pjimage-1-1

अब बात करते हैं जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन के बारे में। अभिनेता ने शादी से पहले फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ और ‘फिर मिलेंगे’ में सलमान खान के साथ काम किया है, लेकिन शादी होने के बाद वह ऐश्वर्या राय के पूर्व प्रेमी के साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आए।

 छोटे नवाब यानी सैफ अली खान भी फिल्म ‘रंगून’ में अपनी पत्नी करीना कपूर के पूर्व प्रेमी शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगे। दर्शकों में इस फिल्म को लेकर खासा उत्साह है। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि फिल्म में दोनों अपने प्यार कंगना रानौत के लिए एक-दूसरे से लड़ते नजर आएंगे, वैसे कंगना की जगह अगर करीना इस फिल्म में होतीं, तब फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और चरम पर होता।