Sunday , February 12 2023

Parishadiya Schools: गैरहाजिर 13 शिक्षक निलंबित, 1688 का वेतन रुका

सार

विशेष निरीक्षण अभियान के तहत अनुपस्थित पाए गए 13 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है जबकि 1968 शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है। अभियान एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर – फोटो : Social media

विस्तार

परिषदीय स्कूलों के विशेष निरीक्षण अभियान के दौरान तीसरे सप्ताह भी बड़ी संख्या में शिक्षक गैरहाजिर मिले हैं। इनमें 13 शिक्षकों को निलंबित, 1688 का वेतन रोका गया है और 267 से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि कुल 1968 शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि जिन शिक्षकों को निलंबित किया गया है, वे लगातार गायब थे। अन्य के खिलाफ गैर हाजिर या समय से विद्यालय न पहुंचने पर कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि विशेष निरीक्षण अभियान में शिक्षकों की उपस्थिति दुरुस्त न होने के कारण यह अभियान 8 से 13 अगस्त के बीच भी जारी रहेगा।

निपुण भारत मिशन में शिक्षकों का प्रशिक्षण आज से
निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों में भाषा, गणितीय दक्षता व लीडरशिप विकसित करने के लिए प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 अगस्त से शुरू हो रहा है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम से सभी शिक्षकों को अनिवार्य रूप से जुड़ने के निर्देश दिए हैं।

शिक्षकों को दीक्षा एप से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा और हर सप्ताह तीन कोर्स भेजे जाएंगे। इसमें दो अकादमिक कोर्स होंगे और एक मैनेजमेंट, लीडरशिप कोर्स होगा। प्रत्येक प्रशिक्षण की अवधि आधे घंटे की होगी। सभी बीएसए व बीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण से जोड़ें।