Thursday , February 2 2023

मलेशिया मास्टर्स: सेमीफाइनल में पहुंची सायना, जयराम बाहर

भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने मलेशिया मास्टर्स गोल्डन ग्रां प्री के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

 img_20170121175806
 सायना मैच की शुरुआत में संघर्ष कर रही थीं। फितरानी ने सायना पर 4-0 की बढ़त ले ली थी जिसे उन्होंने बढ़ाते हुए 11-6 कर दिया। दो मिनट के ब्रेक के बाद कोर्ट पर लौटीं सायना ने वापसी की और आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन लगातार अंक लिए इसके बाद फितरानी ने अंक हासिल किया लेकिन सायना ने तुरंत पलटवार करते हुए एक के बाद एक अंक लेने शुरू कर दिए।
सायना ने स्कोर 12-12 कर लिया था। इसके बाद स्कोर 14-14 हो गया। फितरानी इसके बाद एक ही अंक ले पाईं लेकिन सायना ने सात अंक लेते हुए 21-15 से गेम अपने नाम किया।
दूसरे गेम में सायना ने अपना प्रदर्शन जारी रखा और 11-6 से बढ़त ले ली। फितरानी ने हालांकि वापसी की लेकिन वह फिर भी सायना से एक अंक पीछे थीं। स्कोर सायना के पक्ष में 13-12 था। भारतीय खिलाड़ी ने यहां से पहले गेम की कहानी दोहराई और फितरानी को सिर्फ दो अंक ही हासिल करने दिए और गेम 21-14 से अपने नाम कर मैच जीत सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सायना सेमीफाइनल में हांगकांग की यिप पुई यिन से भिड़ेंगी जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की यिंग ली ली को मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस टूनार्मेंट के पुरुष एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। अजय जयराम को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें इंडोनेशिया के एंथोनो सिनिसुका गिनटिंग ने 21-13, 21-8 से मात दी। यह मुकाबला 28 मिनट तक चला।
पहले गेम में इंडोनेशिया के खिलाड़ी ने जयराम पर 11-6 से बढ़त ले ली थी। भारतीय खिलाड़ी ने वापसी करते हुए अंकों के अंतर को कम किया और स्कोर 10-12 कर लिया। लेकिन गिनटिंग भारतीय खिलाड़ी को इसके बाद पूरी तरह से बैकफुट पर रखा और गेम 21-13 से अपने नाम किया।
दूसरे गेम में भी गिनटिंग ने भारतीय खिलाड़ी पर अपना दबदबा कायम रखा। 11-4 से बढ़त लेने के बाद इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी को 21-8 से दूसरे गेम में मात देते हुए मैच अपने नाम किया।