Thursday , February 2 2023

घर का ताला तोड़ साढ़े पांच लाख की चोरी

नगर पंचायत निजामाबाद के गल्ला मंडी मुहल्ले में शुक्रवार की रात व्यापारी के बंद मकान का ताला तोड़कर चोर 2.53 लाख रुपये नगदी सहित साढ़े पांच लाख रुपये के आभूषण चुरा ले गए।chori_1465047244

 घटना की रात परिवार के लोग ताला बंद कर जौनपुर शादी समारोह में भाग लेने गए थे। शनिवार की सुबह वापस आने पर घटना की जानकारी हुई तो पीड़ित   का मिलान कर थाने में तहरीर दी। पुलिस मौका मुआयना कर लौट गई। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। नगर पंचायत निजामाबाद के गल्ला मंडी मुहल्ला निवासी कृष्ण मुरारी मोदनवाल बिस्किट के थोक व्यापारी हैं। इनके चचेरे भाई का मकान जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के धर्मापुर गांव में है।
  वहां शुक्रवार को चचेरे भाई के बेटे की शादी होने की वजह से कृष्ण मुरारी का पूरा परिवार सहित अपने मकान में ताला बंद कर वहां चला गया।  शुक्रवार की रात कृष्ण मुरारी के मकान का ताला तोड़कर घर में घुसे चोर आलमारी, बक्सा, अटैची तोड़कर घर में रखा 2.53 लाख रुपये नगद और तीन लाख रुपये के आभूषण चुरा लिया। शुक्रवार की सुबह कृष्ण मुरारी जौैनपुर से अपने घर पहुंचे तो टूटा हुआ ताला देखकर दंग रह गए।

उन्होंने इसकी सूचना अपने परिवारवालों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मुआयना कर लौट गई।
 शनिवार की शाम परिवार की महिलाएं घर पहुंची तो उन सभी ने चोरी गए सामानों का विवरण दी। इसके बाद कृष्ण मुरारी ने थाने में तहरीर दी। सीओ सदर सच्चिदानंद ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।