Thursday , February 2 2023

प्रदर्शन कर जताई नाराजगी

 शहर के नरौली इलाके में युवती से गैंगरेप की घटना को लेकर छात्रों, अधिवक्ताओं, महिला संगठनों समेत अन्य संगठनों में आक्रोश है। शनिवार को छात्र-छात्राओं ने एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया वहीं अधिवक्ताओं ने ज्ञापन देकर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। कहा कि चुनाव के समय सुरक्षा बढ़ाने के बाद भी ऐसी घटना होना चिंता की बात है।memorandum-submitted-by-the-board-of-woman-women-reach-the-police-station_1485024111

 नगर क्षेत्र में युवती से रेप के मामले को लेकर वकीलों में गुस्सा है। अधिक्ताओं ने एसपी कार्यालय पहुंच ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ता नवीन चंद अस्थाना ने कहा कि आरोपियों की धरपकड़ कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाए। साथ ही रात के समय चलने वाले टैंपों पर निगरानी की व्यवस्था की जाए। इस दौरान मनोज कुमार सिंह, नीरज द्विवेदी, शिवाश्रय राय, महेंद्र यादव, पवन उपाध्याय, अमर जावेद खा, सुबाष चंद्र यादव, कृष्णकांत भाष्कर, शिवशंभू पांडेय, शरद चंद्र तिवारी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

डीएवी पीजी कालेज, शिब्ली नेशनल पीजी कालेज और अग्रसेन महिला महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का एक दल भी एसपी कार्यालय पहुंचा। वहां प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। छात्राओं के दल में शामिल रवि प्रताप सिंह ने कहा कि नगर क्षेत्र में जो घटना हुई है, वह निंदनीय है। इस अवसर पर विकास वर्मा, वर्तिका सिंह, शिल्पा, पूजा, श्वेता, निधी, दीपक श्रीवास्तव, अरविंद यादव, चारुचंद्र तिवारी आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। बेलईसा स्थित कालेज आफ एडवांस स्टडिज में छात्र-छात्राओं ने बैठक कर युवती से रेप की घटना की निंदा की। चेयरमैन राकेश गांधी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थी।