Thursday , February 2 2023

प्रेक्षकों को मिलेगा स्मार्ट मोबाइल

विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग एवं प्रेक्षकों के बीच सूचनाओं एवं निर्देशों का तेजी से आदान-प्रदान करने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। इसके लिए प्रेक्षकों को इंटरनेट सुविधायुक्त स्थानीय मोबाइल सिमकार्ड एवं एक बेसिक स्मार्ट मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जाएगा। इस ग्रुप में चुनावी संबंधी सूचनाओं को अपडेट किया जाएगा।विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित करने के बाद निर्वाचन आयोग इसको शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयारी में जोरशोर से जुटा हुआ है। प्रदेश में सात चरण में होने वाले चुनाव के तहत जिले में सातवें एवं अंतिम चरण में चुनाव कराया जाएगा।celulares
8 मार्च को सात विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए आयोग की तरफ से हाल ही में प्रेक्षकों की तैनाती कर दी गई है। विधानसभावार सात सामान्य प्रेक्षकों के साथ ही एक पुलिस प्रेक्षक की तैनाती कर दी गई है।

आयोग एवं प्रेक्षकों के बीच सूचनाओं के सुगम, अबाध एवं त्वरित आदान-प्रदान सुनिश्चित करने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जा रहा है। इसके लिए निर्वाचन क्षेत्रों में आगमन के बाद, अन्य विषयों के साथ-साथ प्रेक्षकों को इंटरनेट सुविधायुक्त स्थानीय मोबाइल सिमकार्ड  एवं एक बेसिक स्मार्ट मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में निर्वाचन आयोग की तरफ से निर्देश दिया गया है। आयोग का कहना है कि उपलब्ध कराए गए बेसिक स्मार्ट मोबाइल फोन ड्यूटी समाप्त हो जाने के बाद प्रेक्षकों