Thursday , February 2 2023

रेल प्रशासन अलर्ट, ट्रैक का किया निरीक्षण

कानपुर के पुखरायां रेल हादसे में आतंकी साजिश का खुलासा होने के बाद रेल प्रशासन अलर्ट हो गया है। शनिवार की सुबह आरपीएफ मुख्यालय से मिले आदेश के बाद आरपीएफ और सेक्शन इंजीनियरों की टीम ने जौनपुर से महगांवा, जौनपुर से जलालगंज और शाहगंज से बेलवाई के बीच ट्रैक का फिजिकल मुआयना किया।railway_1485026265
 
गणतंत्र दिवस पर आतंकी घटनाओं की आशंका को लेकर खुफिया सूचना के आधार पर आरपीएफ और रेल प्रशासन अलर्ट हो गया है। इससे पहले 28 जुलाई 2005 को श्रमजीवी एक्सप्रेस में हरपालगंज स्टेशन के पास हरिहरपुर रेलवे क्रासिंग पर बम ब्लास्ट हो चुका है। इस मामले में चार आतंकी जेल में हैं। जिसमें से दो आतंकी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुना चुकी है। आतंकी घटनाओं से एहतियात बरतने में रेलवे पुलिस कोर कसर नही छोड़ रही है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर अवतार सिंह ने बताया कि मुख्यालय से आदेश मिला कि आईएसआई आतंकियों द्वारा रेलवे ट्रैक उड़ाए जाने के एहतियातन ट्रैक का फिजकली मुआयना किया जाए।  सूचना पर शनिवार को जलालगंज से बेलवाई स्टेशन तक सुरक्षा के मद्देनजर ट्रैक की सेक्‍शन इंजीनियरों के साथ ट्राली से पेट्रोलिंग की गई। इस दौरान उन्‍होंने मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। कहा इस दौरान कुछ गड़बड़ी नही मिली। एहतियात के तौर पर यह प्रक्रिया अब रोज चलेगी। क्षेत्र के सभी रेल रूटाें पर ट्रैक का चेकअप किया जाएगा। मुआयना टीम में जलालगंज के सेक्सन इंजीनियर एसके विद्यार्थी, जौनपुर के केके श्रीवास्तव,शाहगंज के विजेंद्र ठाकुर, राज कुमार सिंह, सुग्रीव सिंह, पंकज मिश्रा थे।