Friday , February 3 2023

इस हीरो ने कहा, ‘सेक्स को लेकर पापा से कोई एडवाइस नहीं लूंगा क्योंकि..’

टाइगर श्रॉफ वैसे तो अपनी निजी जिंदगी से लेकर फिल्मों तक, हर पहलू पर अपने पिता जैकी श्रॉफ की सलाह लेते हैं, लेकिन उन्होंने कहा है कि वो सेक्स पर उनकी कोई सलाह नहीं लेना चाहेंगे।

tiger-shroff-jackie-shroff_1485148891

 टाइगर ने ये बात करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में कही, जहां वो अपने पिता जैकी श्रॉफ के साथ पहुंचे थे। यहां जब करण ने टाइगर से पूछा कि रिलेशनशिप और सेक्स में से किस चीज पर वो अपने पिता की सलाह लेना चाहेंगे, तो इस पर टाइगर ने कहा कि वो सेक्स पर तो कतई उनकी सलाह नहीं लेंगे क्योंकि उस मामले में उनके पिता कुछ ज्यादा ही ऐड्वेन्चरस हैं।
 टाइगर ने आगे कबूल किया कि कालेज के दिनों में वो श्रद्धा कपूर के दीवाने थे।  शो पर जैकी श्रॉफ ने भी अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए। उनका और माधुरी दीक्षित एक वक्त पर अफेयर भी रहा लेकिन इस बार वो माधुरी को लेकर खुलकर बोले।
 करण जौहर के शो पर उन्होंने कबूल किया कि माधुरी दीक्षित ने जब शादी की तो करोड़ों लोगों के साथ उनका भी दिल टूट गया था। इतना ही नहीं जैकी ने ये भी कहा कि माधुरी बॉलीवुड की सेक्स साइरन रहीं।
 करण ने जैकी श्रॉफ से कई और सवाल किए और उन सभी के जवाब में उन्होंने माधुरी दीक्षित का ही नाम लिया। इससे साफ है कि जैकी आज भी माधुरी के दीवाने हैं।