Friday , February 3 2023

फिल्म में रेप सीन करने के बाद तीन रातों तक रोती रही ये एक्ट्रेस

काफी समय से रुपहले पर्दे से दूर रहने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द मदर’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। हाल ही में फिल्म के बारे में रवीना ने बातचीत की। रवीना इस फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा…
_1485146123
 

रवीना की ये फिल्म महिलाओं पर हो रही हिंसा पर आधारित है। फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें काफी दिलचस्प लगी। जब उन्होंने शूटिंग शुरू की तो वो अपने रोल के साथ काफी अटैच हो गईं। शूटिंग के बाद भी वो खुद को उससे अलग नहीं कर पा रही थीं।
 

इस वजह से उन्हें काफी तकलीफ हुई। फिल्म में कई रेप सीन भी हैं। रवीना ने कहा, ‘जब हमने सबसे खौफनाक सीन की शूटिंग की तो मैं तीन रातों तक सो नहीं पाई । उस समय हालत और बद्तर हो गई जब इस सीन को दोबारा डब करना पड़ा।’ इससे रवीना काफी विचलित हो गईं।
 

इसके बाद तो रवीना काफी डिस्टर्ब रहीं और रातें रोकर गुजारी। रवीना ने इस खबर को भी सिरे से नकार दिया कि अश्तर सैय्यद के निर्देशन में बन रही ये फिल्म 16 दिसंबर के गैंगरेप पर आधारित है। उन्होंने कहा, ‘यह फिल्म दिल्ली पर आधारित है, लेकिन इसका उस घटना से कोई लेना-देना नहीं है।’
 

रवीना ने कहा कि ये बहुत दुखद था कि जिस समय हमने दिल्ली में शूटिंग रैप अप की ठीक उसी तरह की घटना घट गई। जब हमने इसके बारे में अखबर में पढ़ा तो हम चौंक गए। जो हमने फिक्शन में शूट किया वो हकीकत में हो गया। यह बहुत ही अस्वभाविक बात थी।