Friday , February 3 2023

खास दोस्त की पार्टी में बोल्ड लुक में पहुंची मलाइका, कैमरे में कैद हुआ नजारा

बॉलीवुड की मशहूर आइटम गर्ल मलाइका अरोड़ा अपने पति और बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान से अलग होने के बाद अपनी लाइफ को मस्ती से काट रही हैं। वो हर रोज अपनी किसी न किसी दोस्त के साथ पार्टी करती नजर आती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं वो अपनी पार्टी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर भी करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ रिसेंट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में उन्होंने काफी बोल्ड ड्रेस पहनी हुई है।
s_1485150376
 

आपको बता दें फिल्म इंडस्ट्री में मलाइका अपने परफेक्ट फिगर और हॉट एंड सेक्सी ड्रेस के लिए ही जानी जाती हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसी ही ड्रेस पहन रखी है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं इन फोटोज में मलाइका काले रंग के ऑफ शोल्डर टॉप और सफेद रंग की स्कर्ट में नजर आ रही हैं। मलाइका इस ड्रेस में काफी बोल्ड एंड हॉट दिखाई दे रही हैं। 
 

मलाइका ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है “Congratulations my darling chef @rakheevaswani for adding another feather in ur cap with the, so proud of u and ur team @palateculinary”। मलाइका की ये तस्वीरें एक खास दोस्त के इवेंट के दौरान की है जिसमें उन्होंने हाल ही में शिरकत की थी।
 

क्या आपको पता है कि मलाइका कुछ दिनों पहले ही अपने मम्मी पापा के साथ कुछ अच्छा टाइम बिताने गई थीं। उनकी बहन अमृता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो मालइका से साथ एक रेस्तरां में बैठी नजर आ रही हैं। 
 

मलाइका और अमृता के साथ इस बार उनकी मम्मी जॉयसी पोलीकार्प और पापा अनिल अरोड़ा भी नजर आए। मलाइका अक्सर अपनी बहन अमृता के साथ ही पार्टी इन्जॉय करती नजर आती हैं लेकिन इस बार उनके मम्मी पापा ने भी दोनों बेटियों का साथ दिया। आपको बता दें कि 2016 में ही मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के अलग होने की खबरें सामने आईं थीं। दोनों अब एक दूसरे के साथ नहीं रहते।