Friday , February 3 2023

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की तेजी

मुंबई। सोमवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ देखने को मिली। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 103.24 अंकों की तेजी के साथ 27,137.20 के स्तर पर और निफ्टी 36.60 अंकों की बढ़त के साथ 8385.70 के स्तर पर देखने को मिल रही है।

market_2017123_95813_23_01_2017

मेटल सेक्टर में शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी (0.48 फीसदी), मेटल (1.17 फीसदी) और रियल्टी (0.14 फीसदी) को छोड़ सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बैंक (0.39 फीसदी), ऑटो (0.02 फीसदी), फाइनेंशियल सर्विस (0.21 फीसदी), आईटी (0.50 फीसदी), फार्मा (0.82 फीसदी), पीएसयू बैंक (0.09 फीसदी) और प्राइवेट बैंक (0.51 फीसदी) की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिलकैप बिना बदलाव के और स्मॉलकैप (0.40 फीसदी) की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

1.50 फीसदी से ज्यादा उछला ओएनजीसी का शेयर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 29 हरे निशान और 20 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी ओएनजीसी (1.85 फीसदी), अल्ट्रासेमको (1.52 फीसदी), गेल (1.46 फीसदी), हिंडाल्को (1.46 फीसदी) और जील (1.25 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

वहीं, गिरावट आईसीआईसी बैंक (2.07 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.93 फीसदी), ऑरोफार्मा (1.9 फीसदी), आइडिया (1.33 फीसदी) और भारतीएयरटेल (1.28 फीसदी) के शेयर्स में देखने को मिल रही है।