Friday , February 3 2023

गोरखपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर में आज दिन में किसी ने पुलिस को फोन कर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद पुलिस के साथ ही खुफिया इकाई सक्रिय हो गई।23_01_2017-23-01-2017--up--5

गोरखपुर में आज किसी ने डॉयल 100 पर कॉल करने रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को लेकर शहर में पुलिस अलर्ट हो गई। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी तथा खुफिया इकाई की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। अब पुलिस को यह सूचना देने वाले की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस कंट्रोल रूम में दोपहर 2:30 बजे यह धमकी भरा फोन आया था। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर पुलिस के साथ रेलवे प्रशासन के अधिकारी जमे हैं। वहां पर परिसर की जांच-पड़ताल जारी है।