Thursday , February 2 2023

टिकट बंटवारे के बाद सभी दलों में बगावत के सुर, सबसे ज्यादा इस पार्टी में…

राजनीतिक दलों के टिकट को लेकर जैसे-जैसे स्थिति साफ होती जा रही है वैसे-वैसे बगावत के सुर तेज हो रहे हैं।election_1485186579
 
सपा से ज्ञानपुर के विधायक रहे विजय मिश्र टिकट कटने के बाद बागी हो गए हैं तो बलिया में बांसडीह सीट से शिवपाल की सूची में शामिल नीरज सिंह गुड्डू भी पार्टी से इतर राह पकड़ते दिख रहे हैं।
वहीं आजमगढ़ से भाजपा के सांसद प्रत्याशी रहे रमाकांत यादव ने मनमाफिक सीटों से अपने लोगों के लिए टिकट न मिलने पर उन्हें निर्दल मैदान में उतारने के संकेत दिए हैं।
काफी पहले अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर बसपा इस मोर्चे पर प्रतिद्वंद्वियों पर भारी दिख रही है तो कांग्रेस ने सिटिंग विधायकों के अलावा अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।  
सपा में करीब एक माह तक चले घमासान के थमने के बाद प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट घोषित कर दी गई है। इसी के साथ पार्टी में बगावत के सुर सुनाई देने लगे हैं।
भदोही की ज्ञानपुर सीट से लगातार तीन बार जीते सपा विधायक विजय मिश्र टिकट कटने के बाद बागी हो गए हैं। सोमवार को उन्होंने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
कौलापुर स्थित आवास पर समर्थकों से उन्होंने कहा कि अखिलेश और रामगोपाल मेरी हत्या करवा सकते हैं। सोनभद्र के घोरावल सीट से अखिलेश गुट से विधायक रमेश चंद्र दूबे को ही टिकट दिया गया है।
इससे शिवपाल गुट द्वारा प्रत्याशी घोषित जय प्रकाश पांडेय के समर्थक निराश तो है पर उनके सुर तीखे हैं। 
उधर, चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कांग्रेस नेताओं को सपा के साथ गठबंधन रास नहीं आ  रहा  है।  दबी जुबान से अंदरखाने में इसका विरोध चल रहा है। बलिया में बांसडीह सीट से नीरज सिंह गुड्डू का टिकट काटकर मंत्री राम गोविंद चौधरी को प्रत्याशी बनाने से से नीरज समर्थक गुस्से में हैं।
समर्थकों के उत्साह को देखते हुए नीरज भी चुनाव लड़ने का दम भर रहे हैं।
दूसरी ओर भाजपा के पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने पार्टी से तीन सीटें मांगी थी पर टिकट नहीं मिलने पर उन्होंनों अपने लोगों को निर्दल चुनाव लड़ाने की बात कही है।
हालांकि उन्होंने सपा में शामिल होने की बात को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि विपक्षी अफवाह उड़ा रहे हैं।