Friday , February 3 2023

नेताजी को किया नमन

शहर में विभिन्न संस्थाओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए। कहीं सुभाषचंद्र बोस को गोष्ठी के जरिए याद किया गया तो कहीं किसी ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

birth-anniversory_1485185116

 
जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में पुर्दिलपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई गई। अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रहरी ने कहा कि नेताजी ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की परवाह नहीं की। आजाद हिंद फौज की स्थापना करके उन्होंने दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए। संचालन दिलीप कुमार निषाद ने किया। श्रीचित्रगुप्त मंदिर सभा के तत्वावधान में पैडलेगंज चौक स्थित सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनकी जयंती मनाई गई। अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव, मंत्री अखिलेंदु श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष पीसी गौड़, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, सती कुमार वर्मा, कमलाकांत श्रीवास्तव, अतुल आदि मौजूद थे। महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय जंगल धूसड़ में गोष्ठी के जरिए सुभाष चंद्र बोस की जयंती को स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। गोरखपुर यूनिवर्सिटी में आयोजित गोष्ठी में इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी ने कहा कि नेताजी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के चमकते सितारे थे, लेकिन साम्यवादी इतिहासकारों ने भारतीय इतिहास में उन्हें वह स्थान नहीं दिया, जिसके वे हकदार थे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. प्रदीप राव ने की। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अविनाश प्रताप सिंह, डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. यशवंत कुमार राव, डॉ. विजय कुमार चौधरी, डॉ. अपर्णा मिश्रा, सुबोध कुमार मिश्र, प्रकाश प्रियदर्शी आदि मौजूद थे।

 ‘युवा रक्त’ संगठन ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी गेट पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के जरिए नेताजी को नमन किया। इस मौके पर प्रो. सुधीर कुमार श्रीवास्तव, प्रो. अजय कुमार शुक्ल, प्रो. हिमांशु चतुर्वेदी, प्रो. द्वारिका नाथ, प्रो. शरद मिश्र, छात्रसंघ अध्यक्ष अमन यादव, पुस्तकालय मंत्री दीपक यादव, शिव प्रसाद शुक्ल, मयंक राय, सौरभ पांडेय आदि मौजूद थे। विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान में गोष्ठी के जरिए सुभाष चंद्र बोस को याद किया गया। अध्यक्षता प्रवक्ता प्रमेश सिंह ने की। संचालन प्रशिक्षु आनंद चौधरी ने किया। विजय रंजन तिवारी, अभिषेक कुमार, अंजलि, सीमा प्रजापति, आशीष कुमार, गजेंद्र राय, प्रदीप कुमार पटेल, वैष्णवी उपाध्याय, सत्यपाल यादव आदि मौजूद थे।