Friday , February 3 2023

न्यायिक कार्य ठप कर अधिवक्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

बार कौंसिल आफ  यूपी के आह्वान पर जिले के अधिवक्ताओं ने सूबे की खराब कानून व्यवस्था का विरोध जताया। न्यायिक कार्य ठप कर अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।protest_1485201541
 
14 जनवरी को चंदौली के अधिवक्ता जय नरायन सिंह और उनके पुत्र की हत्या और अधिवक्ताओं के विरुद्ध बढ़ते अपराधों को लेकर बार कौंसिल ने सोमवार को विरोध दिवस मनाने का आह्वान किया था। उसी क्रम में सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिमन्यु पांडेय और मंत्री प्रियानंद सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को डीएम से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

इसमें मृत अधिवक्ता के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने, हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी सहित अन्य कई मांगें शामिल थीं। प्रतिनिधिमंडल में संजय पति त्रिपाठी, केके तिवारी, राहुल तिवारी, विपिन बिहारी तिवारी,  रत्नेश्वर शुक्ला, आशुतोष मिश्रा, वेद शुक्ला, शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव, रत्नाकर सिंह, सरदार दलजीत सिंह, धीरेंद्र कुमार द्विवेदी आदि शामिल थे।