Sunday , January 29 2023

महाराष्ट्र : पुणे में हादसा, बहुमंजिला इमारत में लगी आग

महाराष्ट्र में पुणे शहर के लुल्लानगर इलाके में एक इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित रेस्तरां में आग लग गई। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां और पानी के कई टैंकर मौके पर मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बिल्डिंग में पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान का रेस्तरां भी है। जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, पुणे के लुल्लानगर इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब यहां स्थित बहुमंजिला इमारत में आग की लपटे दिखने लगी। एएनआई के मुताबिक, आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची। घटनास्थल पर दमकल की तीन गाड़ियां और पानी के कई टैंकर पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट यह भी है कि इसी इमारत में पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान का रेस्तरां भी है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।