Thursday , February 2 2023

बातों ही बातों में मचल गया ऋतिक का दिल, पब्लिक कर दिया प्राइवेट नंबर

मुंबई : ऋतिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म काबिल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इन दिनों ऋतिक अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी सिलसिले में ऋतिक ने प्राइवेट नंबर भी जगजाहिर कर दिया. अब उनके फैंस उनसे अपने दिल की बात कर सकते हैं.

ऋतिक ने प्राइवेट नंबर को किया पब्लिकnews_03_1348126675_600x450

दरअसल ऋतिक फिल्म को प्रमोट करने के लिए मनोरंजन साइट पर गए थे. सवाल जवाबों के बीच ऋतिक ने अपने मोबाइल नंबर का खुलासा कर दिया. साथ ही अपने घर का पता भी बताया. इस दौरान ऋतिक ने खुद से जुड़े कई पर्सनल सवालों के जवाब दिए. ऋतिक ने कहा, ‘वह किसी को डेट नहीं कर रहे हैं.’

उन पर्सनल सवालों के जवाब में ऋतिक ने अपना मोबाइल नंबर भी बताया. अगर आप भी ऋतिक से अपने दिल की बात करना चाहते हैं तो इस नंबर पर कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि उनका मोबाइल नंबर 9845246462 है.

 फिल्म काबिल का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म के ट्रेलर के साथ इसके गानों को भी पसंद किया जा रहा है. यह फिल्म एक लव स्टोरी है. दोनों ने अंधे लड़के-लड़की का किरदार निभाया है, जो एक दूसरे से प्यार करते हैं. फिल्म में विलेन के रोल में रोनित रॉय और रोहित रॉय हैं.

ऋतिक की काबिल और शाहरुख खान की रईस की बॉक्स ऑफिस पर होने वाली टक्कर के बारे में काफी हल्ला हो चुका है. रईस 25 जनवरी की सुबह रिलीज़ होगी वहीं काबिल दिन में रिलीज़ होगी.