Friday , February 3 2023

सलमान और जैकी ने यादगार मुलाकत के बाद शेयर की तस्वीर

मुंबई| दिग्गज अभिनेता एवं एक्शन स्टार जैकी चैन अपनी आगामी फिल्म ‘कुंग फू योगा’ के प्रचार के सिलसिले में भारत में हैं। उन्होंने यहां बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से मुलाकात की। सलमान ने सोमवार को जैकी चैन के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। इस तस्वीर में सलमान और जैकी बहुत ही शानदार लग रहे हैं।dc-Cover-vis8mmjlttdhjdhaired4b8vs5-20170123214209.Medi_

इस तस्वीर में दोनों कलाकार पांडा खिलौने के साथ खड़े हैं।

इससे पहले सलमान ने उनके ‘दबंग’ सह-कलाकार सोनू सूद को इस फिल्म में लेने के लिए जैकी चैन का आभार व्यक्त किया था।

वहीं सोनू ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भाई सलमान खान आपके लिए एक सरप्राइज है। जल्द ही भारत में मिलते हैं। पांडेजी हम आ रहे हैं। जैकी चैन।”

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत में यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच तीन फिल्म समझौतों पर करार किया गया था और ‘कुंग फू योगा’ इसी समझौते का हिस्सा है।’

सलमान और जैकी की तस्वीर

फिल्म में दिशा पटानी, सोनू सूद और अमायरा दस्तूर भी प्रमुख भूमिका में हैं।

 स्टेनली टोंग द्वारा निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म की शूटिंग भारत, दुबई और बीजिंग में हुई है।