Thursday , February 2 2023

अमर सिंह ने अपना दर्द बयां करने के चक्कर में अमिताभ को दिए जख्म, खोला राज

मुंबई : समाजवादी नेता अमर सिंह हमेशा अपने बयानों और विवादों की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं. अमर ने एक बार फिर ऐसा विवादास्पद बयान दिया है, जिसे सुनकर सभी के होश उड़ने वाले हैं. अमर सिंह ने अपने जिगरी दोस्त बॉलीवुड महानायक अमिताभ और जया के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है.Amitabh-Jaya-Amar-singh

इन दिनों अमर सिंह समाजवादी पार्टी में चल रहे कलह का जिम्मेदार अमर सिंह को ठहराया जा रहा है. सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह और उनके बेटे अखि‍लेश यादव के बीच अलगाव की वजह इन्हें ही माना जा रहा है. इनकी वजह से पिता-पुत्र के रिश्ते में दरार आई है.

इसी वजह से अमर ने अपना पक्ष रखते हुए यह बयान दिया. उनका कहना है कि उन्हें ही सारे झगड़ों की वजह माना जाता है.

अमिताभ और जया के रिश्ते पर्दाफाश

अमर ने कहा, ‘लोग मुझे अमिताभ और जया बच्चन के अलग होने का कारण भी मानते हैं. जबकि दोनों कई सालों से जनक और प्रतिक्षा में अलग-अलग रहते हैं. इसके बाद ऐश्वर्या और जया के बीच होने वाले झगड़ों के लिए भी मुझे ही जिम्मेदार ठहराया गया. यह गलत है.’

 वैसे तो अमर और अमिताभ की दोस्ती बहुत पुरानी है. लेकिन ऐसा लगता है कि समय के साथ इस रिश्ते में भी दरार आने लगी है. अमर, जया को अपनी बहन कहते हैं. अमर ने अमिताभ का साथ उनके गर्दिश के दिनों में दिया था. उसके बाद से ही दोनों की दोस्ती परवान चढ़ी. फैमिली फंक्शन हो या अमिताभ का खास मौका हर जगह अमर की मौजूदगी रहती ही है. जया और अमर सपा के सांसद है लेकिन अमर को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.