Friday , February 3 2023

मासूम बालिका से रेप

क्रेशर पर गन्ना पेराने गई 10 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जानकारी होते ही परिवारीजन मौके पर पहुंचे और उसका एक निजी अस्पताल में इलाज कराया। सोमवार देर शाम थाने में घटना की तहरीर दी गई। पुलिस ने मामले में दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुुरू कर दी है।rape_1481693768
 
थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में रसोइया के पद पर कार्यरत महिला ने अपनी 10 वर्षीय पुत्री व 12 वर्षीय बेटे को सोमवार दोपहर बाद गन्ना पेराई के लिए गांव के एक क्रेशर पर भेजा। दोनों भाई-बहन एक ठेले पर गन्ना लादकर क्रेशर पर पहुंचे। वे दोनों वहां काफी देर तक रहे। बाद में आरोप के अनुसार क्रेशर संचालक ने बालक को साबुन लाने के लिए गांव की एक दुकान पर भेज दिया।

इससे क्रेशर पर बालिका अकेली हो गई। इस बीच मौका पाकर क्रेेशर संचालक हरिप्रसाद ने बालिका को पास के एक खेत तक खींच ले गया और दुष्कर्म किया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिवारीजनों के मुताबिक बालिका खेत में ही बेहोश हो गई जबकि उसकी यह हालत देख आरोपी मौके से भाग निकला। कुछ देर बाद बालिका का भाई व अन्य लोग वहां पहुंचे तो बालिका की दशा देख सन्न रह गए।

 जानकारी होते ही बालिका की मां व अन्य परिवारीजन भी मौके पर पहुंचे। बालिका की हालत गंभीर देख उसे तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, वहां उसे किसी तरह राहत मिली। बाद में देर शाम बालिका को लेकर उसकी मां हंसवर थाने पहुंची और पुलिस को क्रेशर मालिक की करतूत से अवगत कराते हुए केस दर्ज करने की मांग की।

इस घटना से नाराज कई ग्रामीण भी उनके साथ थाने पहुंचे थे। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एसओ ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। बालिका का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।