Friday , February 3 2023

आजमगढ़ में करंट लगने से शिक्षिका और छात्रा की मौत

आजमगढ़ के सगड़ी क्षेत्र के जीयनपुर बाजार स्थित केएन सिंह महिला पीजी कॉलेज में चल रहे 26वें जनपदीय रोवर्स-रेंजर्स समागम के दौरान मंगलवार की रात करंट की चपेट में आने से एक शिक्षिका और एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।teacher-and-student-died-in-azamgarh_1485336189

उसके पिता नामवर चौहान विक्रमा चौहान स्मारक महाविद्यालय रामपुर भुजही के प्रबंधक हैं। वहीं मृतका शिक्षिका प्रमिला चौहान (32) पत्नी इंद्रपाल चौहान भइली, गौरा बादशाहपुर जौनपुर की रहने वाली थी।