Friday , February 3 2023

इंदिरा आवास मिला दे दिया पीएम आवास भी

प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्रों के चयन में अधिकारी से लेकर कर्मचारियों ने जमकर मनमानी की है। एक ही लाभार्थी को कई-कईं बार सरकारी योजनाओं का बार-बार लाभ दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला खेजुरी थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव में सामने आया है। इस गांव में जिन्हें इंदिरा आवास दिया गया था, उन्हीं को प्रधानमंत्री आवास का लाभार्थी बना दिया गया है। ऐसे में प्रधानमंत्री आवास आवंटन में जिले के आलाधिकारी की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। closed-anganwadi-center-of-awasanpur_1478542101
 
गौरतलव हो कि इंदिरा आवास का ही नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास कर दिया गया है। इसके तहत हर गांवों में इसके आवंटन के लिए वित्तीय वर्ष 2016-17 में 16 लाभार्थियों का चयन किया गया है। हरिपुर गांव में भी लाभार्थी का चयन हुआ। लेकिन अफसोस यहां 10 ऐसे लाभार्थी का नाम, जो पहले से ही इंदिरा आवास का लाभ उठा चुके हैं। लाभार्थियों का नाम दोनों सूची में समान है।

इतना ही नहीं पिता/पति का नाम मिलने के साथ ही क्रमांक भी एक है। दिनेश क्रमांक 7685009, उमेश यादव क्रमांक 4438149, दीनानाथ क्रमांक 3522816, दिनेश 3568 041, उमेश 4472883, राजनाथ 4173179, जनार्दन 4469349, अवधेश 4455645, राजदेव 4472125, मुन्ना राम 1064623 इन सबको पहले से ही इंदिरा आवास का लाभ मिल चुका है।

बावजूद किन परिस्थितियों में इन्हें कैसे और किस प्रकार पीएम आवास की सूची में भी शामिल किया गया है? मामले को लेकर विकास भवन में हड़कंप की स्थिति है। इसकी शिकायत मिलने पर सीडीओ संतोष कुमार ने पीडी को जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है।