Saturday , February 4 2023

अरबाज के बाद अब सलमान की बहन का भी टूटा घर

मुंबई : सलमान खान की बहन श्वेता रोहिरा ने बांद्रा के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब पुलकित सम्राट ने कोर्ट के बाहर फोटोग्राफरों के साथ हाथापाई कर दी. यह पहली बार नहीं है जब सम्राट ने पब्लिकली इस तरह का बर्ताव किया है. इससे पहले भी वह कई बार ऐसा कर चुके हैं.image84

पुलकित और श्वेता साथ में कोर्ट पहुंचे थे. लेकिन कोर्ट के बाहर फोटोग्राफरों ने दोनों की तस्वीरें लेने की कोशिश की और पुलकित उनसे झगड़ा करने लगे.

सलमान खान की बहन की शादी

साल 2014 में श्वेता और पुलकित ने गोवा में शादी की थी, जिसमें श्वेता के राखी भाई सलमान भी शामिल हुए थे. शादी के कुछ महीनों बाद ही यामी गौतम और पुलकित के अफेयर की खबरों के बाद दोनों अलग हो गए

खबरों के मुताबिक, पुलकित और श्वेता जब कोर्ट से बाहर निकले तो पुलकित कैमरों से बचने की कोशिश करने लगे.

उसके बाद उन्होंने फोटोग्राफर को धमकाया और कॉलर भी पकड़ लिया. उनके साथ उनके सिक्योरिटी गार्ड्स और वकील थे.

पुलकित ने कहा कि फोटोग्राफरों ने उनके अंकल को धक्का दिया. फोटोग्राफर उन्हें बाहर निकलने का रास्ता ही नहीं दे रहे थे.

साल 2016 जुलाई में श्वेता ने यामी को अपने और पुलकित के अलग होने का कारण बताया था. श्वेता ने कहा कि यामी ने उनकी शादी तोड़ी है. पुलकित और यामी के अफेयर की खबरों पर वह यकीन नहीं करती थीं. लेकिन उनका विश्वास टूट गया.

इस बारे में पुलकित ने कहा था कि हमारे अलगाव के लिए यामी को दोष देना सही नहीं है. पुलकित ने कहा था, “यामी एक अच्छी लड़की है. मेरे रिश्ते खराब होने के लिए किसी और को जिम्मेदार ठहराना बेवकूफी है.”

यामी और पुलकित ने ‘सनम रे’ और ‘जुनूनियत’ फिल्म में साथ काम किया है. उसके बाद ही दोनों का अफेयर शुरू हुआ.